Elecion Result : इंदौर में NOTA ने बटोरे 2,18,674 वोट , BJP के शंकर लालवानी जीते

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपने निकटतम प्रत्याशी से लगभग 10 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल कर ये सीट बरकरार रखी है। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 मत हासिल हुए। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजय सोलंकी को मात्र 51 हजार 659 मत प्राप्त हुए। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं था। इंदौर संसदीय क्षेत्र पर इस बार नोटा (इनमें से कोई नहीं) के विकल्प ने भी अलग रिकॉर्ड बनाया है। नोटा को यहां से दो लाख 18 हजार 674 मत हासिल हुए हैं।

इंदौर संसदीय सीट इस बार खासी चर्चा में रहा, जहां पर कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन वापसी के दिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए न केवल अपना नामांकन वापस ले लिया, बल्कि कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन भी थाम लिया। इसके बाद इंदौर से कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने यहां लोगों से “नोटा” को वोट देने की पुरजोर अपील की थी।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 5 जून 2024, Aaj Ka Rashifal 5 June 2024 :  वृश्चिक और मकर राशि वालों पर होगी गणेश जी की कृपा , चमकेगा इन राशियों का भाग्य...

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like