बड़ा हादसा टला : HRTC की चलती बस पर गिरी चट्टान, 2–3 सवारियों को हल्की चोटें

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात नौ मील के पास एचआरटीसी की चलती बस पर पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान आकर टकरा गई।गनीमत यह रही कि इस चट्टान का एक कोना बस के अगले हिस्से से टकराया, यदि यह चट्टान पूरी बस पर गिर जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में बस में सवार 2 से 3 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार केलांग डिपो की यह बस मनाली से शिमला जा रही थी।रात करीब साढ़े 11 बजे जब यह बस नौ मील के पास पहुंची तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। नौ मील के पास पहले ही स्लाइडिंग प्वाइंट है जिस कारण यहां ऐसे हादसे होते रहते हैं। जैसे ही यह बस इस स्लाइडिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान नीचे लुढ़कती हुई आई और और उसका एक कोना बस के अगले हिस्से से जा टकराया।

हादसे के समय बस में काफी सवारियां मौजूद थी जिसमें से आगे की तरफ बैठे 2 से 3 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद निगम की दूसरी बस के माध्यम से रात को ही शिमला भेज दिया गया है। इस कारण यहां रात को करीब एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा लेकिन उसे रात को ही बहाल कर दिया गया था। 

नागचला से लेकर पंडोह तक फोरलेन निर्माण में जुटी केएमसी कंपनी की कार्यप्रणाली के कारण इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। पिछली बरसात के समय पहाड़ी पर खतरे के रूप में जो चट्टानें या मलबा लटका हुआ है उसे हटाने की तरफ समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब यह सब हादसे का कारण बन रहे हैं। ऐसे में लोगों में कंपनी प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।


Spaka News
Next Post

चलती कार पर गिरा पत्थर,अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 4 घायल

Spaka Newsहिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। यह हादसा आज दोपहर बाद पेश आया […]

You May Like