हिमाचल में श्री नयना देवी में स्थापित मां के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया चांदी, किया गुप्त दान…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्री नयना देवी मंदिर में स्थापित माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया चांदी गुप्त दान के रुप में मां के चरणों में चढ़ाई चांदी
माता जी के चरणों पर 4 किलो चांदी चढ़ाई गई मां के भक्त मंदिर में अपनी श्रद्धानुसार सोना-चांदी चढ़ाने के साथ नकद चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। श्रद्धालुओं की माता के प्रति बेहद आस्था के चलते मंदिर न्यास को हर साल दानपात्रों से करोड़ों का चढ़ावा प्राप्त होता है। दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर माता के दर्शन को आते है। ऐसे ही एक श्रद्धालु ने मंदिर में स्थापित माता के चरणों में 4 किलो चांदी का गुप्त दान किया है।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन ने विश्व पर्यावरण दिवस-2023 मनाया

Spaka Newsश्रीमती गीता कपूर, निदेशक(कार्मिक),एसजेवीएन ने कार्यकारी निदेशक(पर्यावरण) श्री वी. शंकरनारायणनकी उपस्थिति में कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के दौरानसमस्त कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस-2023 का थीम“प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान” है।श्रीमती गीता कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि एसजेवीएन प्रकृति […]

You May Like