चलती कार पर गिरा पत्थर,अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 4 घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। यह हादसा आज दोपहर बाद पेश आया है।दरअसल चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते पतोगान नामक स्थान पर सड़क के ऊपर पहाड़ी पर एक जेसीबी ऑपरेटर काम कर रहा था।इसी दौरान जब एक ऑल्टो कार (एचपी 44-3314) सड़क से गुजर रही थी, तब भी जेसीबी ऑपरेटर नहीं रूका और पहाड़ी से पत्थर सड़क पर आ गिरे। जिसमें से एक पत्थर ऑल्टो कार के चालक को लगा।पत्थर लगने से चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी।कार के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खाई में उतर कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। वहीं पुलिस थाना भजराड़ू को भी मामले की सूचना दी गई। लोगों ने सभी छह घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया,जहां दो घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

चिकित्सकों ने चार अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।हादसे में मृतकों की पहचान 32 वर्षीय कयूम खान पुत्र शेर खान गांव थानेइकोठी तहसील चुराह जिला चंबा और 38 वर्षीय मान देई पत्नी चैन लाल गांव थानेइकोठी के रूप में हुई है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों शवों को भी कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जबकि चुराह प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।


Spaka News
Next Post

जमीनी विवाद में भतीजे ने कर दी चाची की हत्या

Spaka Newsजिला बिलासपुर की नगर पंचायत तलाई नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर-7 (सेऊ) में एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी। तलाई थाना पुलिस ने मृतक महिला के दामाद के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के […]

You May Like