वरिष्ठ संपादक डॉ. राजेश शर्मा सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गिरिराज साप्ताहिक समाचार-पत्र के वरिष्ठ संपादक डॉ. राजेश शर्मा के सम्मान में आज सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय में एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया।
डॉ. राजेश शर्मा ने 9 अक्तूबर, 1995 को विभाग में उप-संपादक के रूप में अपनी सेवाओं की शुरुआत की। लगभग 30 वर्षों की सेवा अवधि में उन्होंने अपनी संपादकीय दक्षता और प्रशासनिक क्षमता से विभाग में उल्लेखनीय योगदान दिया। कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर प्रतिबद्धता के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. शर्मा ने विभागीय प्रकाशनों को प्रभावशाली बनाने में अहम भूमिका निभाई और पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने डॉ. राजेश शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए विभाग को उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना की और उनके सुखद एवं स्वस्थ सेवानिवृत्त जीवन की कामना की।
अतिरिक्त निदेशक महेश पठानिया ने विभाग की ओर से डॉ. शर्मा को सम्मानित किया और उनकी विभाग के प्रति बहुमूल्य सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा की कार्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन विभागीय कर्मियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है जो विभाग के लिए आने वाले वर्षों तक प्रेरणादायक रहेगा।
संयुक्त निदेशक अजय पाराशर और यू.सी. कौंडल सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर डॉ. राजेश शर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पित सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ सेवानिवृत्त जीवन की कामना की।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय...

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी शहरी निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके दृष्टिगत आरक्षण रोस्टर को अन्तिम रूप प्रदान करने से पहले पिछड़े वर्ग की आबादी का सही डेटा एकत्रित […]

You May Like