स्वावलंबन योजना बंद लेकिन स्टार्टअप योजना के नाम पर ख़ामोश सरकार : जयराम ठाकुर

Avatar photo Spaka News
Spaka News

प्रेस रिलीज़ 08 अगस्त 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
स्वावलंबन योजना बंद लेकिन स्टार्टअप योजना के नाम पर ख़ामोश सरकार : जयराम ठाकुर
स्टार्टअप की गारंटी से डेढ़ साल में कितने युवाओं ने शुरू किया रोज़गार, बताए सरकार
रोज़गार देने के नाम सत्ता में आई कंग्रेस हर दिन रोज़गार के रास्ते बंद कर रही है

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि सरकार ने स्वावलंबन योजना को एक झटके में बंद कर दिया लेकिन स्टार्टअप योजना को शुरू नहीं कर पाई। कांग्रेस ने विधानसभा के चुनाव के समय स्टार्टअप योजना को गारंटी के रूप में प्रचारित किया और हर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के फॉर्म तक भरवा लिए कि सरकार बनते ही पैसे खाते में आ जाएंगे। सरकार बने डेढ़ साल से ज़्यादा का समय हो गया लेकिन आज तक सरकार इस योजना का एक भी लाभार्थी नहीं बना पाई है कि कम से कम विपक्ष को ही दिखा सके कि यह हमारी योजना का लाभार्थी हैं। सरकार हर स्तर पर युवाओं के साथ छल कर रही है। सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार को अपनी चुनावी गारंटी ‘स्टार्टअप योजना’ के आँकड़े अब प्रदेश  सामने रखने चाहिए कि डेढ़ साल के कार्यकाल में अब तक कितने युवाओं को इसका लाभ मिला? कितने युवाओं ने इससे रोज़गार शुरू किए? इस योजना का लाभ कब से प्रदेश के युवाओं को मिलना शुरू होगा। चुनाव के समय कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फण्ड का प्रबंध करेगी। जिससे युवा अपने लिए रोज़गार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोज़गार भी देंगे। कांग्रेस के नेताओं ने स्टार्टअप के लिए लाभार्थी चुनने के लिए लिए चुनाव से पूर्व ही युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे। लेकिन जितनी तेज़ी से सरकार ने स्वावलंबन योजना पर तालाबंदी की और जितनी तेज़ी चुनाव फॉर्म भरने में दिखाई, स्टार्टअप योजना को क्रियान्वित करने के मामले मे यह तेज़ी ग़ायब हो चुकी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बने डेढ़ साल से ज़्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी तक इस योजना के तहत एक भी व्यक्ति को एक एक नए पैसे का सहयोग नहीं दिया है। उल्टे पहले से चल रही स्वावलंबन योजना को ही बंद कर दिया गया है और उसके अन्तर्गत स्वीकृत किए गए प्रोजैक्ट्स भी रोक दिए गए हैं।  जिससे युवाओं के प्रोजैक्ट्स आधे अधूरे बंद हुए और उन्हें भारी नुक़सान नुक़सान उठाना पड़ा। युवाओं को सरकार की प्रतिशोध की राजनीति का शिकार होना पड़ा। अब तक झूठे वादे बहुत हो गये, इधर-उधर की बातें बहुत हो गई। अब सरकार बने डेढ़ साल से ज़्यादा का समय हो गया है। अब सुक्खू सरकार जल्दी से जल्दी स्टार्टअप फंड का बजट जारी करे।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन ने 90 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना को सफलतापूर्वक कमीशन किया

Spaka Newsभारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न अनुसूची ‘ए’ सीपीएसयू एसजेवीएनलिमिटेड ने अपनी 90 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को आज सफलतापूर्वक कमीशन करदिया है। इस परियोजना का निष्पादन एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी ग्रीन एनर्जीलिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा किया गया है। परियोजना के कमीशन […]

You May Like

Open

Close
<