हिमाचल : स्कूल के टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई,छात्र को लगी खून की उल्टियां………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा सराज में स्थित एक स्कूल से बड़ा ही परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित बटवाड़ा स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र को इस तरह से पीटा कि उसे खून की उल्टियां होने लगीं।

छात्र की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाना पड़ा। अभी के लिए छात्र को नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्चे के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दी है।

औट थाने में शिकायत देते हुए बच्चे के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है। जहां शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

उधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त की शपथ ग्रहण की

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में आज राजभवन में एक गरिमापूर्ण समारोह में डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, विभिन्न आयोगों और बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, […]

You May Like