हिमाचल के इस बैंक में दो कर्मचारियों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज,जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

ऊना : अम्ब में एक निजी बैंक के ऋण प्रबंधक ने अपने दो सहयोगी कर्मचारियों पर बैंक के साथ 11,60,974 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रबंधक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों पर धारा 420 समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रबंधक विष्णु कुमार में कहा है कि जिला ऊना में इंडसिंग बैंक अम्ब में एक शाखा ऋण प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। आरोप है कि आरोपी सिमरन जीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह 59 पिंड गंडी विंद सराय अमानत खान तरनतारन पंजाब व नीतीश सहोत्रा पुत्र मिंटू वीपीओ भदसाली तहसील हरोली जिला ऊना भी बैंक में कार्यरत है। आरोपियों ने सत्ता का दुरूपयोग कर बैंक से 11,60,974 रुपये की धोखाधड़ी की है।

उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा , जाने पूरी खबर ....................

Spaka Newsमंडी : विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) मंडी ने आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गाढानाच तहसील करसोग जिला मंडी को 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना करसोग में […]

You May Like