बिना हेलमेट बाइक पर सवार पुलिस कर्मी की फोटो वायरल हुई तो एसपी कांगड़ा ने काटा चालान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : इंटरनेट मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक पर पीछे बैठे बिना हेलमेट पुलिस कर्मचारी को दिखाया जा रहा है। इस फोटो में ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वाले पुलिस कर्मचारी के कारण यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पुलिस की भी इसमें फजीहत हो रही है। ऐसे में पुलिस महकमे ने पुलिस कर्मचारी की गलती को लेकर उसका चालान किया है। यह चालान नंबर एचपी 21818211010092338 है। जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा के आफिसियल पेज पर अपलोड किया गया है, जिसमें लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। उन्‍होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है जो कोई इसका उल्‍लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। खैर पुलिस ने गलती को सुधारते हुए महकमे की तरफ से की गई कार्रवाई को सार्वजनिक करके पुलिस विभाग का स्पष्ट पक्ष रखा है। पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कानून का उल्‍लंघन कोई नहीं कर सकता। कानून सबके लिए बराबर है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों पर निकाली भर्तियां,जानें पूरी डिटेल

Spaka NewsSBI PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2056 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. SBI PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2056 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों […]

You May Like