हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार अब सूबे के राशन कार्ड धारकों को सस्ते राशन के साथ-साथ हर माह सस्ती आधा किलो ब्रांडेड चाय पत्ती भी उपलब्ध कराने जा रही है।
हिमाचल में सस्ते राशन के डिपो में अब आधा किलो चाय पत्ती भी मिलेगी। खास बात यह होगी कि यह चाय ब्रांडेड होगी और साथ में बाजार के रेट से 20 रुपए सस्ती भी होगी। उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड 250 ग्राम के दो पैकेट दिए जा सकते हैं। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से एक प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए बेजा है।बाजार में अगर 250 ग्राम ब्राडेंड के पैकेट की कीमत 110 रुपये है तो डिपो में यह 90 से 95 रुपये के बीच उपलब्ध होगी। सस्ती चाय के पीछे कारण सीधा सा यह है कि खाद्य आपूर्ति निगम सीधे कंपनी से खरीदेगा।
18.5 लाख राशनकार्ड धारकों को मिलेगा लाभ
बताया जा रहा है कि प्रति राशनकार्ड पर उपभोक्ताओं को 250 ग्राम के दो पैकेट दिए जाने का फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया जा सकता है। गौरतलब है कि जहां बाजार में ब्राडेंड चाय 110 रूपए की 250 ग्राम मिल रही है। वहीं, खाद्य आपूर्ति निगम इसे 90 से 95 रुपये के बीच राशन कार्ड धारकों को यह चाय पत्ती उपलब्ध कराएगा।