हिमाचल : मेले में गांजे की खेप लेकर घूम रही थी महिला, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार……………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला मुख्यालय नाहन से 23 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में महिला से पुलिस ने 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. महिला हरियाणा के नारायणगढ़ की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नवरात्र मेले में गांजा लिए घूूम रही हरियाणा निवासी एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने त्रिलोकपुर मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के दौरान महिला निवासी नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा मेला क्षेत्र में घूम रही थी।

एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने हाथ में एक संदिग्ध पारदर्शी लिफाफा उठाया हुआ था। पुलिस टीम ने आरोपी महिला द्वारा उठाए हुए पारदर्शी लिफाफे की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान लिफाफे के अंदर से 23 छोटे-छोटे पारदर्शी लिफाफों में गांजा बरामद हुआ।

एसपी ने बताया कि महिला के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले में जांच जारी है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शारन में बहुद्देशीय भवन का किया लोकार्पण

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शारन के रैंगलू में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के बहुद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण 33 लाख रुपये की लागत से किया गया है।इस अवसर पर लोगों को संबोधित […]

You May Like