कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सूबे के फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की घोषणा की है। कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गडकरी ने यह घोषणा की।
हिमाचल के कुल्लू-मंडी में ब्यास नदी ने कैसे तबाही मचाई। इसके कारणों का पता लगाया जाएगा। कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञ की एक कमेटी का गठन किया है, जो नदी के तबाही के कारणों का पता लगाएगी। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में जान व माल के नुकसान से बचने को एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।
नितिन गडकरी ने कहा कि कुल्लू आने से पहले वह जितना नुकसान समझ रहे थे, हकीकत में तबाही उससे कहीं ज्यादा है। नदी ने सब कुछ बहा दिया। इसलिए नदी के बारे में अध्ययन जरूरी है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री को भी दिल्ली बुलाएंगे और जो संभव होगा, वो किया जाएगा।
दो सड़कों को भी मंजूरी
इसके साथ ही गडकरी ने हमीरपुर के रंगस सड़क को 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। साथ ही शाहपुर-सिहुंता रोड के लिए 35 करोड़ रुपये मंजूर किए। कहा कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का भी निरीक्षण किया और एक-दो महीने में इसका काम पूरा कर शुभारंभ करेंगे।