हिमाचल प्रदेश में रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंबा जिले के मैहला की ग्राम पंचायत चडी के गांव सूताह में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान घर पर आ गई जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना सुबह तड़के 3 से 4 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चंबा भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिकसंजू निवासी सूताह की बेटी पल्लवी की शादी पांच माह पहले हुई थी और वह अपने मायके रहने आई थी। दामाद सनी पिछले कल ही अपने ससुराल अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए आया था।