‘यादें पुरानी’ गाना यू ट्यूब पर रिलीज़

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिला के सिंगर गौरव धीराज ने दी गाने को मधुर आवाज़
मंडी// हिमाचल प्रदेश में हुनर की कोई कमी नहीं है और नए-नए कलाकार अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए आगे आ रहे हैं ऐसे ही एक कलाकार हैं गौरव धीराज जिन्होंने एक बेहद खूबसूरत गाना ‘यादें पुरानी’ गाकर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। यह गाना हाल ही में यू ट्यूब पर लांच किया गया है और लोगों द्वारा इस गाने को ढेरों लाईक्स मिल रहे हैं। गाने के बोल और म्युजिक इतना मधुर और सुंदर है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है।

हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए सिंगर गौरव धीराज मंडी जिला के नेरचौक के एक छोटे से गांव से आते हैं। उन्होंने अनेकों कवर सांग्ज गाए हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है लेकिन गौरव धीराज का यह पहला गाना है जो उन्होंने गाया है। इनके गाए हुए कवर सांग्ज आप यूटयूब पर सुन सकते हैं। ‘यादें पुरानी’ गाना दिनोंदिन बहुत ही पाप्युलर होता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम है।

‘यादें पुरानी’ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
‘यादें पुरानी’ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने को ‘वाईट माऊंटेन’ के यू ट्यूब चैनल पर लांच किया गया है। इस गाने को सलमान ने लिखा है और इसे उन्होंने ही कम्पोज भी किया है। गाने को म्युजिक़ और आवाज देने वाले कलाकारों पर ही फिल्माया गया है। गाने को चंडीगढ़ के सुरजोत स्टुडियो में फिल्माया गया है और कैमरा का काम कैलाश ने, मिक्स मास्टर मोहित गौर, नरेश के गौर ने ऐडिट, अफरोज शेख ने गिटार, रवि ड्रमर, कमल कश्यप, पी के कौशल द्वारा तैयार किया गया है।


Spaka News
Next Post

खड़ामुख-होली सड़क पर 2.50 करोड़ रुपये की लागत से रिकॉर्ड समय में तैयार चौली पुल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क पर चौली में नवनिर्मित वैली पुल का शुभारंभ किया। इसी वर्ष तीन फरवरी को यहां पुल ढह गया था और इस 190 फुट लंबे नए पुल को लगभग […]

You May Like