12 वीं की टॉपर वाणी बोली- पढ़ाई के लिए घंटे ज्यादा अहमियत नहीं रखते की घंटों पढ़ाई की जाए……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुरः आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परिणाण घोषित कर दिया गया है। जारी रिजल्ट में प्रदेश के कुल 93.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बीच प्रदेश के बिलासपुर जिले की रहने वाली वाणी गौतम ने सभी विषयों में बाजी मारते हुए पूरे प्रदेश भर में टॉप किया है। वाणी ने 12वीं में 98.8 प्रतिशत हासिल करते हुए 500 में से 494 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि वाणी घमुारवीं उपमंडल के डंगार की रहने वाली हैं। उन्होंने शहीद विजयपाल मैमोरियल स्कूल घुमारवीं से आर्ट्स संकाय में 12वीं की पढ़ाई की।

वहीं, दूसरी ओर जिले की ही अक्षिता शर्मा ने साइंस विषय मे पहला स्थान हासिल किया है। अक्षिता झंडूता विकास खंड के कलोल गांव की रहने वाली हैं। अक्षिता ने बरठीं स्कूल से साइंस विषय में 12वीं की पढ़ाई की। इस बीच पूरे प्रदेश भर में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली वाणी गौतम को बधाई देने काफी लोग पहुंचे हुए हैं। यही नहीं घुमारवीं से मंत्री राजेंद्र गर्ग ने भी स्कूल पहुंचकर वाणी गौतम को बधाई दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाणी गौतम कहती हैं कि हमें कुछ घंटो का लक्ष्य लेकर पढ़ाई करनी है। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान कभी यह नहीं देखा कि मेरी आज की पढ़ाई कितने घंटे हुई। परंतु जब भी पढ़ाई की तो पूरी लग्न और एकाग्रता से की। मेरी सभी बच्चों को यही सलाह है कि जब भी वह पढ़ें एकाग्रता से पढ़ें, आपको सफलता मिलेगी।

इसके अलावा वाणी गौतम कहती हैं कि आज की जनरेशन अधिक समय इंटरनेट मीडिया को दे रही है जो गलत है। हमें इससे दूरी बनानी होगी और पढ़ाई की तरफ अधिक ध्यान देना होगा। वाणी कहती हैं कि अब वह सिविल सर्विसेज की ओर बढ़ेंगी और भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयारी करेंगी।

वाणी के पिता मनमोहन गौतम झंडूता ग्राम पंचायत में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं में अध्यापक हैं। मेरी इस कामयाबी में माता, पिता अध्यापकों के साथ मेरे चाचा का बहुत बड़ा योगदान है। मेरे चाचा विनय गौतम एचजी पब्लिकेशन में किताबें प्रकाशित करते हैं। उन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया और बताया कि किस तरह से और कौन सी किताबों को पढ़ना है।

Top Ten Merit List


Spaka News
Next Post

हिमाचल: होटल के कमरे में मृत मिला दिल्ली का पर्यटक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

Spaka Newsपर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। अनूप कुमार पुत्र मोरी सिंह निवासी गली नंबर-13 जय माता मार्कीट त्रिनगर दिल्ली पर्यटन नगरी मनाली घूमने आया हुआ था तथा मनाली के एक निजी होटल में ठहरा हुआ था। बताया […]

You May Like