महिला का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर गिरफ्तार

Avatar photo Spaka News
Spaka News

नादौन में एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से करीब एक लाख 90 हजार रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। महिला की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपियों को उस समय धर-दबोचा, जब वे अपनी कार द्वारा ज्वालामुखी की ओर भाग रहे थे। एसआई अंकुश कुमार की अगुवाई में कपिल अत्री सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें नादौन के ब्यास पुल पर पकड़ा। आरोपियों सत्यवान, सोनू और संदीप हरियाणा निवासियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि ज्वालामुखी के खुंडियां क्षेत्र निवासी सिमरो देवी पत्नी कृष्ण चंद कुछ दिन पूर्व नादौन-हमीरपुर मार्ग पर बस अड्डे के पास लगे पीएनबी के एटीएम में पैसे निकलवाने पहुंची तो वहां पहले से ही खड़े शातिरों ने उसे अपने जाल में फंसाया और सहायता करने के नाम पर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद जब महिला के फोन पर पैसे निकलने के मैसेज आने लगे, तब भी महिला को इस धोखाधड़ी का पता नहीं चला। कुछ समय पूर्व जब महिला सुजानपुर के पीएनबी के एटीएम से पैसे निकलवाने पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते से कुल 1 लाख 90 हजार रुपए की राशि निकाली गई है।

नादौन थाना में महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उन आरोपियों का पता चला। पुलिस ने उन्हें नादौन के ब्यास पुल पर पकड़ लिया। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस को कामयाबी मिल गई है। शीघ्र ही आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य मामलों का खुलासा भी होगा।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 7 जुलाई 2023, Aaj Ka Rashifal 7 July 2023: मकर और मीन सहित इन 5 राशियों का भाग्‍य देगा साथ, योजनाएं होंगी सफल, सामाजिक कार्यों में मन लगेगा......

Spaka Newsशुक्रवार 7 जुलाई को भाग्‍य जहां मकर और मीन राशि वालों के साथ है तो वहीं मिथुन राशि वालों को व्‍यर्थ व्‍यय से बचने की सलाह है। फालतू खर्च की वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है। आइए जानते हैं मेष से मीन सभी राशियों का आर्थिक राशिफल। यह […]

You May Like