पब्बर नदी में पत्नी के सामने पति ने लगाई छलांग, तलाश जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला जिले के रोहड़ू में पत्नी के सामने ही पति ने पब्बर नदी में छलांग लगा दी। पब्बर नदी में कूदने वाला व्यक्ति ऊना के अंबोटा का रहने वाला है तथा उपतहसील जांगला के बखोली गांव में उसकी शादी हुई है। पुलिस ने पब्बर नदी में कूदे व्यक्ति की पत्नी शालू की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पति अंबोटा निवासी आकाश की तलाश शुरू कर दी है।

एसएचओ रोहड़ू प्रवीण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबोटा (ऊना) निवासी आकाश की शादी जांगला उपतहसील के बखोली गांव की शालू से हुई थी। शालू पिछले एक -दो महीनों से अपने मायके बखोली में रह रही थी।

आकाश की पत्नी शालू द्वारा पुलिस को दिए बयान में शालू ने कहा कि बुधवार को उसके पति आकाश ने उसे फोन किया कि वह उससे मिलने आ रहा है तथा वह उससे मिलने रोहड़ू आ जाए।

शालू ने कहा कि जब वह रोहड़ू पहुंची तो आकाश ने उसे फोन करके कहा कि वह बखिरना पुल के पास है, वह उसे मिलने बखिरना पुल आए। शालू भी बखिरना पुल पहुंची तथा यहां पर आकाश ने शालू के सामने ही पुल से नीचे पब्बर नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस ने शालू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा आकाश की तलाश में नदी के तट पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


Spaka News
Next Post

जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों पर भरें जाएंगे 40 पद

Spaka Newsजल शक्ति विभाग के जल शक्ति मंडल चंबा में विभिन्न वर्गों से संबंधित 40 पद भरे जाएंगे जिनमें पैरा पंप ऑपरेटर के 11 पद, पैरा फिटर के 4 पद तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के 25 पद शामिल हैं। यह जानकारी जतिंदर शर्मा अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल चंबा द्वारा दी […]

You May Like