हिमाचल : शिमला-धर्मशाला NH पर बस व टिप्पर की भिड़ंत : एक घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के हमीरपुर स्थित धर्मशाला-शिमला NH पर जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के आसपास बस और टिप्पर की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दूसरी तरफ हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू कराया।

शुक्रवार सुबह मार्ग पर ट्रक खराब हो गया। मोड़ होने की वजह से बस ट्रक से भिड़ गई। इस दुर्घटना में टिप्पर चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर एक ट्रक HP21- 3177 सुबह 4:00 बजे के करीब खराब हो गया था। सुबह 9:20 बजे नादौन की तरफ से हमीरपुर जा रही निजी बस नबर HP67-5117 ट्रक को जैसे ही ओवरटेक किया।

तभी अचानक सामने से एक टिप्पर नंबर HP67-5778 आ गया, जिस कारण दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। टिप्पर चालक को काफी चोटें आई हैं। घटना के चलते सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का भी भारी जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घायल टिप्पर चालक कश्मीरी महादेव का राकेश कुमार बताया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : वोल्वो बस से 2.28 किलोग्राम चरस बरामद, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज..........

Spaka Newsहिमाचल के मंडी जिला में पुलिस ने एक वॉल्वो बस में चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह चरस की खेप वॉल्वो बस के रैक पर रखी हुई थी। हालांकि यह चरस बस के रैक में किसने रखी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया […]

You May Like