हिमाचल : वोल्वो बस से 2.28 किलोग्राम चरस बरामद, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के मंडी जिला में पुलिस ने एक वॉल्वो बस में चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह चरस की खेप वॉल्वो बस के रैक पर रखी हुई थी। हालांकि यह चरस बस के रैक में किसने रखी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस के विशेष जांच दल ने मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही थी।

इसी दौरान मनाली से दिल्ली से जा रही एक वॉल्वो बस को जब चेक किया गया, तो बस के रैक पर एक बैग में 2 किलो 28 ग्राम चरस मिली। पुलिस टीम ने बस के चालक व परिचालक सहित अन्य सवारियों से इस बैग को लेकर पूछताछ की, लेकिन सभी ने चरस को लेकर अनभिज्ञता जताई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर के पुंघ में नाका लगाया हुआ था। बस की तलाशी के दौरान चरस बरामद की है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि मनाली में किस व्यक्ति ने बस के रैक में चरस की इतनी बड़ी खेप रखी थी। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में एक और मर्डर से सनसनी:पैसों के लिए मजदूर ने ठेकेदार की कर दी हत्या,जाने पूरा मामला

Spaka News हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पेशे से ठेकेदार अरविंद (34) की सरिया रॉड से हमला कर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने बिहार के मोतिहारी के रहने वाले टुन्नू पासवान के बयान पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। […]

You May Like