नेहरू युवा केंद्र सोलन ने आज सोलन की लगभग 38 ग्राम पंचायतो में किया  ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आगाज़

Avatar photo Spaka News
Spaka News

देश में शहीदों को सम्मान के लिए विशेष अभियान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ शुरू किया गया है। नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा आज सोलन की लगभग 38 ग्राम पंचायतो में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में लगभग 112 वीर जवानों ने भाग लिया।  कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजरोहण से हुई, उसके बाद ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया व उनके हाथों से 75 पौधो की वाटिका बनाई गई। 

यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्रामीण स्तर पर तथा तत्पश्चात ब्लॉक स्तर उसके बाद राज्य स्तर और आखिर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा । इसमे पंच प्रण की शपथ भी ली जाएगी । और सभी देशवासी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ मे लेकर शपथ के साथ अपनी सेलफ़ी को yuva.gov.in पर अपलोड करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यक्रम मन की बात मे कहा कि देश मे अमृत महोत्सव की गूंज के बीच एक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है । देश के गाँव गाँव के कोने-कोने से 7,500 कलशों मे मिट्टी लेकर यात्राएं दिल्ली पहुंचेगी ।  ये अपने साथ देश के अलग अलग हिस्से से पोधे भी लेकर आएगी । कलशों मे आई माटी और पोधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा । यह ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ का भव्य प्रतीक बनेगी । 


Spaka News
Next Post

हिमाचल का जवान मेघालय में हुआ शहीद, बार्डर पर था तैनात.............

Spaka Newsकांगड़ा। हिमाचल का जवान मेघायल में शहीद हो गया है। जवान पर हाथियों के झुंड ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। जिससे जवान की मौत हो गई। यह जवान जिला कांगड़ा का रहने वाला था। शहीद जवान की पहचान विजय कुमार उम्र 41 वर्ष पुत्र सागर सिंह के […]

You May Like