हिमाचल में 1.20 करोड़ की हेरोइन व 13.20 लाख नकदी के साथ दो युवक गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : नूरपुर पुलिस को उस समय 1.20 करोड़ का मादक पदार्थ (चिट्टा) ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ने में सफलता मिली जब जसूर में उसे काफी कठिनाई से रोका गया। जब मादक पदार्थ ले जा रहे वाहन को जसूर में रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर निकलने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस जवानों ने उनको धर दबोचा। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर नारकोटिक्स टीम को 1 किलो 200 ग्राम उक्त मादक पदार्थ प्राप्त हुआ। वहीं वाहन से 13,20,330 रुपए की राशि बरामद की गई।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले ये 2 तस्कर रैहन से जसूर की तरफ आ रहे थे। नारकोटिक्स टीम द्वारा इनका अमृतसर से ही पीछा किया जा रहा था जहां से इन्होंने उक्त खेप प्राप्त की थी। इन दोनों के खिलाफ नूरपुर थाने में पहले ही मादक अधिनियम के तहत केस चल रहे हैं। तस्करों का संबंध डमटाल के छन्नी बेली से बताया जा रहा है। हाल ही में पकड़े गए मादक पदार्थों के 29 मामलों में इनकी संलिप्तता थी। कार्रवाई के दौरा एसडीएम नूरपुर तथा तहसीलदार नूरपुर भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।


Spaka News
Next Post

Union Budget 2023:मोदी सरकार के आखिरी बजट पर टिकी हिमाचल की नजरें.............

Spaka Newsकेंद्र की मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 के लिए बुधवार को पेश होने वाले बजट से हिमाचल को काफी उम्मीदें है। इस बजट में हिमाचल को भी सौगात मिल सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा जनहित में […]

You May Like