हिमाचल : जंगल में लगी आग बुझा रही थी महिला, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत डोल मैथल के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला जंगल की आग को बुझाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच वह आग की लपटों में घिर गई। महिला को जख्मी देख परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बद्दी- बरोटीवाला-नालागढ़ में गर्मी के मौसम में जंगल में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। वहीं प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार (53) शकुंतला देवी रोज की तरह पशुओं के लिए घास लेने सुबह 10 बजे जंगल गई थी जब वह 12 बजे हरा घास लेकर वापस घर की तरफ आ रही थी तो जंगल में लगी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से  झुलस गई, जिसके बाद महिला के पति और ग्रामीणों ने महिला को नालागढ़ सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला 70% जल चुकी थी। उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए दमकल अधिकारी जयपाल ने बताया कि उन्हें लगभग पौने 10 बजे फायर स्टेशन नालागढ़ में सूचना मिली थी कि गोलजमाला के समीप इमली डॉल गांव के खेतों के साथ जंगल में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी मौके पर रवाना हुए और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने से पहले ही महिला आग की चपेट में आ गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। 


Spaka News
Next Post

गगल के पास जंगल में इंसानी खोपड़ी दिखने से इलाके में फैली सनसनी..............

Spaka Newsकांगड़ा : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की रच्छियालु पंचायत के गांव कियोडिय़ां व गगल के साथ लगते जंगल में इंसानी खोपड़ी के दिखने से सनसनी फैल गई। कुछ ग्रामीण जंगल में पशु चराने गए थे, तो उन्हें जंगल मे एक इनसानी खोपड़ी दिखाई दी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान […]

You May Like