हिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक,हेलमेट न पहना होने से युवक की मौत……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : जिले के भलेती गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। चंडीगढ़ से लौट रहे युवक की बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में गहरी चोट लगने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। इस कारण सिर पर गहरी चोट लगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक संजय कुमार निवासी कोसरियां तहसील झंडुता बिलासपुर ने शनिवार रात पुलिस थाने में शिकायत दी कि वह ऊना से घर जा रहा था। बंगाणा के समीप भलेती गांव में सड़क किनारे खड़े उसके ट्रक से एक बाइक जोर से टकराई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। टक्कर में बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं। लोगों ने बाइक सवार को लहूलुहान हालत में बंगाणा अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान बलविंदर सिंह निवासी गांव खरवाड़ तहसील भोरंज हमीरपुर के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह चंडीगढ़ में साक्षात्कार देने के बाद घर लौट रहा था। चंडीगढ़ से ऊना तक युवक बस से पहुंचा। यहां से बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया।
उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच जारी है।


Spaka News
Next Post

ईमानदार प्रयास : हिमाचल पुलिस ने 1 साल से लापता वरिष्ठ नागरिक 61 वर्षीय को परिवार से मिलाया, जाने पूरा मामला

Spaka Newsशिमला : शिमला पुलिस ने 1 साल से लापता यूपी निवासी 61 वर्षीय को परिवार से मिलायाउत्तर प्रदेश का एक वरिष्ठ नागरिक गांव ढगोगी मशोबरा में अकेला घूमता पाया गया। ऊपर वाले व्यक्ति को 04.12. 2022 से पुलिस चौकी मशोबरा में सुरक्षित रखा गया था। शिमला पुलिस ने उसे […]

You May Like