धर्मशाला में देर शाम तक चली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य चयन आयोग के माध्यम से पायलट आधार पर ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट( Opration theatre असिस्टेंट) की भर्ती को मंजूरी दी गई है. स्वरोजगार योजना को मंजूरी प्रदान की गई है. सरकारी स्कूलों में अब पहली से इंग्लिश मीडियम में बच्चों की पढाई होगी. शैक्षिणक सत्र 2024-25 से सरकारी स्कूल अपनी पसन्द के रंग की वर्दी बच्चों के लिए खरीद सकेंगे इसकी मंजूरी भी कैबिनेट से मिल गई है।
विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन की बैठक खत्म होने के साथ ही शाम को बैठक हुई। इसमें निर्णय हुआ कि राजस्व विभाग में लंबित मामलों के निपटारे के लिए सरकार सेवानिवृत्त पटवारियों, कानूनगो और नायब तहसीलदार को सेवाओं पर रखेगी। इन्हें दिया जाने वाला मानदेय भी तय किया गया। पटवारी को 20,000 रुपये प्रतिमाह, कानूनगो को 25,000 और नायब तहसीलदार को 35,000 रुपये मानदेय मिलेगा। यह राजस्व विभाग में निशानदेही, इंतकाल आदि के लंबित मामले निपटाएंगे। इनकी नियुक्तियों से लोगों को राहत मिलेगी।