हिमाचल : बीडीसी सदस्य पर घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने तान दी रिवॉल्वर, पढ़े पूरी खबर……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : उपमंडल स्वारघाट के तहत बीडीसी सदस्य रागीराम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिवाल्वर तान देने का मामला सामने आया हैं। गनीमत यह रही कि पीछे से आ रही एक कार को देख हमलावर भाग निकले। 

घटना की जानकारी देते हुए पंचायत कुटैहला व मझेड के पंचायत समिति सदस्य रंगी राम ठाकुर ने बताया कि वीरवार देर शाम को वह अपनी गाड़ी में स्वारघाट से अपने घर जा रहे थे। सुरल नामक स्थान पर तीन चार लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने उन्हें रोकने का इशारा किया। वह यह सोचकर रुक गए कि शायद कोई उन्हीं के गांव की तरफ जानें वाला हैं। जैसे ही वह लोग गाड़ी के नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उन पर रिवाल्वर तान दी और दो व्यक्तियों ने उन्हें पकड़ लिया।

काफी देर तक हाथापाई चलतीं रहीं। इतने में पीछे से एक अन्य गाड़ी आईं, जिसे देख कर हमलावर भागने में सफल हो गए। रंगी राम ठाकुर ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट में दी है। 

स्वारघाट पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई कार, चालक की मौत ................................

Spaka Newsऊना: हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां चिंतपूर्णी थाना के तहत गांव गिन्डपुर मलौन में पेश आए सड़क हादसे में रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई है।  वहीं, जब सड़क से गुजर रहे एक […]

You May Like