ऊना की जिया ठाकुर अब वुमेन टीम के लिए देंगी ट्रायल, भारत का प्रतिनिधित्व करेगी वशिष्ठ पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के ऊना स्थित वशिष्ठ पब्लिक स्कूल की छात्रा जिया ठाकुर ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिया ठाकुर की सिलेक्शन भारत की वुमेन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए हुई है। बता दें कि जिया ठाकुर वशिष्ठ पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा हैं। जिन्होंने हिमाचल की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बीते बुधवार को भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित हुई।

जिया बोली- मुझे शूटिंग का बहुत शौक
वहीं, जिया ठाकुर ने कहा कि उनका शूटिंग में बहुत शौक है। वह अपने माता-पिता और स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाएगी। उधर, प्रिंसिपल दीपक कौशल ने बताया कि जिया ठाकुर का चयन भारत की वुमेन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए हुआ है। जिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जो हिमाचल और संस्थान के लिए गर्व की बात है।

वहीं, संस्थान के डायरेक्टर अनुज वशिष्ठ ने जिया ठाकुर और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


Spaka News
Next Post

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना कारगिल युद्ध में शहीद पिता का बेटा...........

Spaka Newsहिमाचल के मंडी स्थित जोगेंद्रनगर में कारगिल शहीद का बेटा रोहित ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुआ। रोहित जोगेंद्रनगर की ग्राम पंचायत नौहली के बतनाहर गांव से सबंध रखता है। युवक की कामयाबी से गांव सहित रणा रोपा क्षेत्र में जश्न का माहौल है। बीते शनिवार […]

You May Like