हिमाचल के ऊना स्थित वशिष्ठ पब्लिक स्कूल की छात्रा जिया ठाकुर ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिया ठाकुर की सिलेक्शन भारत की वुमेन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए हुई है। बता दें कि जिया ठाकुर वशिष्ठ पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा हैं। जिन्होंने हिमाचल की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बीते बुधवार को भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित हुई।
जिया बोली- मुझे शूटिंग का बहुत शौक
वहीं, जिया ठाकुर ने कहा कि उनका शूटिंग में बहुत शौक है। वह अपने माता-पिता और स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाएगी। उधर, प्रिंसिपल दीपक कौशल ने बताया कि जिया ठाकुर का चयन भारत की वुमेन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए हुआ है। जिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जो हिमाचल और संस्थान के लिए गर्व की बात है।
वहीं, संस्थान के डायरेक्टर अनुज वशिष्ठ ने जिया ठाकुर और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।