एसजेवीएन की 60 मेगावाट एनएमएचईपी की पहली यूनिट ने वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्री नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि उत्तराखंड में 60 मेगावाट की नैटवाड़
मोरी जलविद्युत परियोजना ने आज 30 मेगावाट क्षमता की पहली यूनिट ने सफलतापूर्वक वाणिज्यिक प्रचालन तिथि
(सीओडी) हासिल कर ली है। यूनिट ने सभी आवश्यक परीक्षणों एवं राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफल सिंक्रनाइज़ेशन के उपरांत
यह सीओडी हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ, कंपनी की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता अब 2091.50 मेगावाट से
बढ़कर 2122 मेगावाट हो गई है।
श्री नन्द लाल शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए परियोजना अधिकारियों और परियोजना से जुड़े प्रत्येक सहयोगी के
प्रयासों की सराहना की। इस परियोजना ने वाणिज्यिक ऊर्जा उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है और अब एसजेवीएन इस
परियोजना से नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करने में सक्षम है। श्री शर्मा ने कहा कि 60 मेगावाट एनएमएचईपी
उत्तराखंड राज्य में किसी भी सीपीएसई द्वारा निष्पादित पांचवीं जलविद्युत परियोजना और राज्य में प्रचालन में आने
वाली उन्नीसवीं जल विद्युत परियोजना है। इस परियोजना ने स्थानीय समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया
है और उनके लिए कई रोजगार और व्यवसाय के अवसरों का सृजन किया है जिससे क्षेत्र में समृद्धि आई है।
श्री नन्द लाल शर्मा ने आगे कहा कि 60 मेगावाट एनएमएचईपी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुना नदी की एक
प्रमुख सहायक नदी टोंस नदी पर स्थित रन-ऑफ-दी-रिवर परियोजना है, जिसमें 30 मेगावाट प्रत्येक की दो उत्पादन
यूनिटें हैं। यह परियोजना वैश्विक महामारी कोविड-19 के कठिन समय के बावजूद वर्ष 2017 में सिविल संकार्यों को
अवार्ड होने के छह वर्षों के भीतर पूरी की गई है। परियोजना की दूसरी यूनिट भी इसी माह के भीतर कमीशन की
जाएगी। यह परियोजना प्रतिवर्ष 265.5 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादित करेगी और विद्युत की निकासी एसजेवीएन
द्वारा निर्मित बैनोल से स्नैल तक 37 किमी लंबी 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से की जाएगी।

माननीय केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री आर.के.सिंह और उत्तराखंड के तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
वर्ष 2018 में परियोजना की आधारशिला रखी थी। परियोजना के कमीशन होने के उपरांत उत्तराखंड राज्य को रॉयल्टी
के रूप में 12% नि:शुल्क बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक परियोजना से जुड़े परिवार को दस वर्षों
तक प्रति माह 100 यूनिट बिजली की लागत के बराबर राशि प्रदान की जाएगी।
एसजेवीएन हाइड्रो, सोलर, विंड और थर्मल पावर जेनरेशन, पावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग में व्यावसायिक रुचि रखने
वाला एक विविध अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। कंपनी की उपस्थिति अखिल भारत एवं नेपाल में है
और यह वर्ष 2026 तक 12000 मेगावाट की स्थापित क्षमता के अपने मिशन और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट के
साझा विजन तक पहुंचने के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है।


Spaka News
Next Post

नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से कृषि क्षेत्र में खुलेंगे सम्पन्नता के द्वार: चन्द्र कुमार

Spaka Newsकृषि अवसंरचना कोष पर राज्य स्तरीय कान्क्लेव का आयोजन भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की अधिकतम आबादी नियमित आय के लिए खेती पर निर्भर है। आज के समय में कृषि सबसे तेजी से बढ़ते व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में उभर रही है। युवा पीढ़ी को कृषि […]

You May Like