उपलब्धि : हमीरपुर के शशी ने पास की UGC, NET परीक्षा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के 22 वर्षीय शशी कुमार जसवाल पुत्र श्री रमेश चंद निवासी गांव धिरड़ ने UGC, NET परीक्षा पास की है। शशी कुमार ने अपनी दस जमा दो की पढ़ाई गर्वनमेंट स्कूल भरेड़ी से पूरी की और B.A. की पढ़ाई के लिए गवरमेंट कॉलेज सरकाघाट का चुनाव किया । शशी ने बाद में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश की प्रवेश परीक्षा पास करने वहां से राजनीतिक विज्ञान विभाग में मास्टर की डिग्री उत्तीर्ण की और साथ में 1 वर्ष शोध कार्य भी किया। समय-समय पर शशी कुमार राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध से संबंधित कॉन्फ्रेंस और सेमिनार में भी भाग लेते रहे हैं।

अब 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद राजनीतिक विज्ञान में NET की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शशी ने इस सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार, गुरुजनों और मित्रों को दिया है।


Spaka News
Next Post

मंडी : पंडोह डैम के समीप सड़क पर पलटी निजी बस, नदी में गिरने से बाल-बाल बची

Spaka Newsमंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते बच गया । दोपहर करीब 3 बजे पंडोह डैम के साथ लगते पीवीटी मोड़ के नजदीक अंजली ट्रांस्पोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस नदी में नहीं गिरी […]

You May Like