मंडी : पंडोह डैम के समीप सड़क पर पलटी निजी बस, नदी में गिरने से बाल-बाल बची

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते बच गया । दोपहर करीब 3 बजे पंडोह डैम के साथ लगते पीवीटी मोड़ के नजदीक अंजली ट्रांस्पोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस नदी में नहीं गिरी नहीं,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के समय बस में लगभग 25 लोग सवार थे। तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी।प्रारंभिक तौर पर मिली सूचना के अनुसार पहले बस का एक टायर सड़क पर पड़े गड्ढे में चला गया इस वजह से पुर्जा टूट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान एक कार भी चपेट में आई। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

पंडोह अस्पताल से एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आंशिक रूप से घायलों को पंडोह ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

राजभवन में सुंदरकांड का पाठ

Spaka Newsराम मंदिर अयोध्या में श्री रामलल्ला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राजभवन में आज प्रातः सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल की उपस्थिति में राजभवन में स्थापित यज्ञशाला में सुन्दरकांड का पाठ किया गया।  इसके उपरांत, […]

You May Like