Earthquake Today: हिमाचल में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग……………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दोपहर 1:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग दहशत में  घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।चंबा जिले के भरमौर, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगस (हमीरपुर) के विद्यार्थी कमरों से बाहर निकल आए। छात्रों को खुले मैदान में बैठाया गया।

राज्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता के बताया कि प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में 6 किमी गहराई में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : दृष्टिबाधित प्रतिभा ठाकुर बनी कॉलेज कैडर में राजनीति विज्ञान की सहायक प्रोफेसर 

Spaka Newsहिमाचल के दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांग युवा अपनी प्रतिभा, मेहनत व लगन से सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी की छात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता, रक्तदाता व कवि प्रतिभा ठाकुर का चयन कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) के पद पर […]

You May Like