हिमाचल : दृष्टिबाधित प्रतिभा ठाकुर बनी कॉलेज कैडर में राजनीति विज्ञान की सहायक प्रोफेसर 

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल के दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांग युवा अपनी प्रतिभा, मेहनत व लगन से सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी की छात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता, रक्तदाता व कवि प्रतिभा ठाकुर का चयन कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) के पद पर हुआ है। वह 75 प्रतिशत दृष्टिबाधित है। स्वयंसेवी संस्था उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी के गांव मटाक, डाकघर-तरनोह की रहने वाली प्रतिभा ठाकुर अत्यंत प्रतिभाशाली छात्रा है। उसे पीएचडी के लिए नेशनल फैलोशिप भी मिली है। अपनी दिव्यांगता को उसने कभी भी राह की रुकावट नहीं समझा और हमेशा सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कीं।

तिभा के पिता खेमचंद्र शास्त्री मंडी में पत्रकार, जबकि माता सविता कुमारी अध्यापिका हैं। प्रतिभा ने मंडी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एमए व बीएड किया। ‘हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं का मतदान व्यवहार’ विषय पर डॉ. महेंद्र यादव के निर्देशन में प्रतिभा पीएचडी (Ph.D.) कर रही है। बचपन से ही वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उसने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

प्रतिभा ने अपनी इन सफलताओं का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व उमंग फाउंडेशन को दिया है। प्रतिभा का कहना है कि यदि उनसे कदम-कदम पर सहयोग नहीं मिला होता तो वह आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती। वह शिमला में उमंग फाउंडेशन के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेती रही। साथ ही कई वर्षों से नियमित रक्तदान भी कर रही हैं।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने ईको पर्यटन गतिविधियों की वृहद योजना में तेजी लाने पर बल दिया

Spaka Newsईको-पर्यटन से स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार सायं वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म गतिविधियों को प्रोत्साहन प्रदान कर राज्य की आय बढ़ाने और स्थानीय युवाओं के लिए […]

You May Like