रचा इतिहास : स्वीटी बूरा ने चीन की बॉक्सर को धूल चटाकर जीता गोल्ड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Women’s World Boxing Championship: महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा है। नीतू घांघस के बाद स्वीटी बूरा ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम भार वर्ग में यह स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। मुकाबले में स्वीटी ने शुरुआत से बढ़त बनाई लेकिन अंतिम राउंड के बाद मैच रिव्यू में गया। उसमें भी स्वीटी आगे रहीं और चीन की मुक्केबाज को हार का सामना करते हुए रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

स्वीटी ने चीन की लीना वांग के खिलाफ पहले राउंड में बढ़त हासिल कर ली। वह 3-2 से आगे रहीं। इसके बाद दूसरे राउंड में भी यही स्कोर रहा। अंतिम राउंड के बाद चीन की तरफ से मामला रिव्यू में लेकर जाया गया लेकिन स्वीटी स्कोरकार्ड में आगे रहीं और 4-3 से मुकाबला जीतकर 20 साल की उम्र में इतिहास रच दिया। खुद से 5 साल बड़ी लीना को हराकर स्वीटी ने अपना सपना पूरा कर लिया।


Spaka News
Next Post

अर्की के पावघाटी के पास एचआरटीसी की बस के नीचे आया युवक, दर्दनाक मौत...

Spaka Newsशिमला:-सोलन जिले के अर्की के पावघाटी के पास HRTC की बस से बाइक सवार से टक्कर हो गई। जामली से शिमला जा रही बस के साथ बाइक सवार की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार बस के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार […]

You May Like