सतीश कौशिक की हुई हत्या, फार्महाउस के मालिक की पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

विकास मालू की पत्नी का दावा है की इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर दोनों में बहस हुई थी. बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक की मौत हुई उसके मालिक विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.  विकास मालू की पत्नी ने दावा किया है कि 23 अगस्त 2022 में दुबई में विकास मालू ने पार्टी की थी जिसमें सतीश कौशिक मौजूद थे. उस पार्टी में दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था. विकास मालू की पत्नी का दावा है की इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर बहस हुई थी.जानकारी के अनुसार शिकायत करने वाली महिला का अपने पति से डिस्प्यूट चल रहा है और इसने अपने पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था.

बॉलीवुड अभिनेता, कॉमेडियन, डायरेक्टर और राइटर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत के मामले में दिल्ली में एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपए के लिए एक्टर सतीश की हत्या की है। महिला का नाम सानवी मालू है, वे दिल्ली के बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू (Kuber Group Director Vikas Malu) की दूसरी पत्नी है। सानवी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस बात का दावा किया है। इसी बीच, अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले की जांच और तेजी से शुरू हो गई है। पूछताछ के दौरान उनके मैनेजर संतोष राय ने खुलासा किया है कि फार्म हाउस में दोपहर तीन बजे के बाद कोई पार्टी नहीं हुई थी। जश्न मनाने के बाद सतीश फार्म हाउस स्थित अपने कमरे में चले गए थे।

रात 12 बजे तबीयत खराब होने की बात बताई मैनेजर संतोष राय ने पूछताछ के दौरान कहा है कि इसके बाद वह नौ बजे डिनर (Dinner) के लिए आए। खाना खाने के बाद वह दोबारा अपने कमरे में चले गए। वहां आईपैड पर वह मूवी क्लिप देखने लगे। रात करीब 12 बजे उन्होंने संतोष राय को कॉल कर तबीयत खराब होने की बात बताई। सतीश का कहना था कि उनको बेचैनी होने के अलावा सीने में दर्द हो रहा है। संतोष उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले गए जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत का मुख्य कारण हार्ट अटैक को बताया गया। मामले की जांच जारी है।

दवाइयों को छोड़कर कुछ नहीं मिला क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने फार्म हाउस से साक्ष्य जुटाए, लेकिन टीम को कुछ दवाइयों को छोड़कर कुछ नहीं मिला। पुलिस (Police) ने अभी तक 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है। याद रहे कि सतीश कौशिक का बुधवार रात दिल्ली में निधन हो गया। वे 66 साल के थे। वे दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने आए थे।


Spaka News
Next Post

पहली से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को वर्दी के लिए मिलेगी 600 रुपये की राशि: मुख्यमंत्री

Spaka Newsशिमला: राज्य सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी लड़कों व लड़कियों को निःशुल्क स्कूल वर्दी के लिए 600 रुपये प्रति विद्यार्थी प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के लगभग 5.25 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को […]

You May Like