50 रुपये लगाकर बनाई IPL Team, जीत गया 1 करोड़ रुपये

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक गरीब युवक रातों-रात करोड़पति बन गया. उसनेफैंटेसी क्रिकेट ऐप पर  अपनी IPL टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीते. युवक का कहना है कि उसके परिवार में खुशियों का माहौल है. धरियावद उपखंड के मुंगाणा निवासी शिवराज सिंह सिसोदिया ने मंगलवार शाम 7 बजे 50 रुपये लगाकर फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर IPL टीम बनाई और एक करोड़ रुपये जीत गया. ग्रमीणों का कहना है कि शिवराज सिंह सिसोदिया का परिवार बेहद गरीब है. तीन बहनों में से दो की शादी हो चुकी है और एक ही होनी है. शिवराज सिंह की अभी शादी नहीं हुई हैं वह गांव में एक छोटी सी किराना की दुकान चलाता है. शिवराज के पिता गरीब किसान है लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह लंबे समय से बेड रेस्ट पर हैं. 

शिवराज ने बताया यकीन नहीं था वो कभी करोड़पति बनेंगे. अचानक रात 11 बजे मोबाइल पर मैसेज आया और अंकल को दिखाया. लेकिन उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब कई बार उस मैसेज को पढ़ा तो यकीन हुआ कि वो करोड़पति बन गए हैं. शिवराज का कहना है कि इन रुपयों से एक अच्छी सी दुकान लगाकर परिवार की देखभाल करेंगे. दूर-दूर से लोग शिवराज को बधाईं देने आ रहे हैं. 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने वीर जवानों के बलिदान पर शोक व्यक्त किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान के दौरान भारतीय सेना के नायक अरविंद कुमार तथा पैराट्रूपर प्रमोद नेगी की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। अरविंद कुमार जिला कांगड़ा के मरूं गांव और प्रमोद नेगी जिला सिरमौर के शिलाई के […]

You May Like