उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

उत्तराखंड के केदारनाथ में लिनचोली क्षेत्र के पास एक मंगलवार (18 अक्टूबर) को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ जाने वाला हेलीकॉप्टर टेकऑफ़ के ठीक बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 5 यात्रियों सहित सात लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, 7 लोगों की मौत हो गई है। 

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें तलाशी एवं बचाव अभियान के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गईं। इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, केंद्रीय नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, “केदारनाथ में हेलीकॉप्टर का क्रैश होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं, और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।”

हेलिकॉप्टर क्रैश में हादसे का शिकार हुए लोगों के प्रति गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर किया है। शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।’

दुर्घटना कथित तौर पर केदारनाथ पवित्र मंदिर से 2-2.5 किमी दूरी पर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फाटा से तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, रेलवे पुलिस ने कब्जे में लिया शव...........

Spaka Newsऊना : मलाहत रेलवे ट्रैक के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऊना से जनशताब्दी ट्रेन दिल्ली की ओर निकली थी।  मलाहत पहुंचने पर अचानक एक अज्ञात व्यक्ति […]

You May Like