हिमाचल में पकड़ी चीनी महिला नेपाली दस्‍तावेज से पहुंची थी भारत, जासूसी से जुड़े तार…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नेपाली नागरिक बनकर रह रही चीन की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 6.50 लाख की नकदी बरामद की गई है। महिला के पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में तिब्बती कॉलोनी में रह रही चीन की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला के पास नेपाल और चीन की नागरिकता संबंधी दस्तावेज, 6.50 लाख रुपये नकदी और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं। 

महिला के पास चीन का वीजा भी मिला है, जबकि भारत में वह नेपाल के वीजा से पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां जासूसी के एंगल से जांच कर रही हैं। वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौर हो कि इससे पहले ज्यादातर धर्मशाला और मैक्लोडगंज में नेपाली नागरिक बनकर रहने वाली चीन की महिला काई रुओ को जासूसी के आरोप में दिल्ली के मजनू के टीला से गिरफ्तार किया जा चुका है। महिला मजनू के टीला में भी रह रही थी। सूत्रों के अनुसार तिब्बतियन कॉलोनी चौंतड़ा में महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

30 सितंबर को चौंतड़ा में इसके पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली थी। कालोनी में सैकड़ों तिब्बती समुदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में चीन की महिला के कालोनी में मिलने से तिब्बती लोगों में हड़कंप मच गया है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि गिरफ्तार महिला के पास चीन और नेपाल की नागरिकता से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। 

महिला यहां क्यों ठहरी थी, इसकी जांच की जा रही है। रविवार को पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया था, जहां से चार दिन की रिमांड पर भेजा गया था। बुधवार को उसे फिर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस आईपीसी की धारा 420, 467,168 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है। तिब्बती समुदाय के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला की पहचान भी सार्वजनिक नहीं की है।


Spaka News
Next Post

T-20 World Cup: करोड़पति हो गए हिमाचल पुलिस के जवान अनिल शर्मा, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़ रुपए

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश पुलिस जवान अनिल शर्मा की लॉटरी लगी है। उन्होंने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें हिमाचल पुलिस के जवान अनिल शर्मा बिलासपुर से हैं। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच पर पैसे लगाए थे। उन्हें रैंक […]

You May Like