इस बरसात में अब तक जल शक्ति विभाग को 196 करोड़ रुपये का नुकसान

Avatar photo Spaka News
Spaka News

आगामी आदेशों तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां जानकारी दी कि प्रदेश में हो रही भारी बरसात से अब तक जल शक्ति विभाग को 196 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बीते दिन बादल फटने और भारी बारिश से विभाग को 44 करोड़ रुपये का नुकसान और 352 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कुल्लू और शिमला जिलों में विभाग की जलापूर्ति योजनाओं को सबसे ज्यादा क्षति हुई है। शिमला के मतियाना क्षेत्र की कुर्पन योजना के पंप हाउस, मशीनरी और पाइपों के बह जाने से विभाग को करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रामपुर पेयजल योजना का स्रोत एवं पाइप फटने से विभाग को करीब आठ करोड़ रुपये की क्षति हुई है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कुछ योजनाओं को एहतियात बरतते हुए हालात के मद्देनजर बंद किया जा रहा है। पेयजल योजनाओं में गाद न भरे और लोगों को पेयजल आपूर्ति निर्बाध जारी रहे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कुल प्रभावित 2,421 योजनाओं में से 1,438 बहाल की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Spaka News
Next Post

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश हुए हादसे पर जताया दुःख, लोगों से सतर्क रहने की अपील की

Spaka Newsआपदा में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि दे हर संभव सहयोग : जयराम ठाकुरआपदा राहत के लिए केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल के संपर्क में, हर सहयोग का भरोसाआपदा में जनहानि दुःखद, लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थनाशिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश से हुए […]

You May Like