सोलन में चौपाल के युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक,जांच में जुटी पुलिस….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन में चौपाल

शहर के साथ लगते डमलोग में 18-19 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी है। पुलिस को सोमवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव होने की सूचना मिली। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, ताकि मौत को लेकर सही तथ्य सामने आ सकें।मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला के चौपाल का रहने वाला युवक पारस सोलन में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था। सोलन में युवक अपनी बहन के साथ रह रहा था, जो खुद भी पढ़ाई कर रही है। युवक की मौत हादसा है या हत्या, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

फिलहाल, रविवार की रात डमरोग में दो गुटों में झगड़े की बात भी सामने आ रही है। लड़ाई झगड़े के बाद एक युवक लापता भी हो गया था, संभवतः वह पारस ही हो। पारस का शव सोमवार सुबह डमरोग में सड़क के किनारे झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में मिला है।डीएसपी हैड क्वार्टर मंगतराम के नेतृत्व में टीम तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है। हादसे वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

Spaka Newsट्रक ऑपरेटर्ज यूनियन रोहड़ू, जिला शिमला के अध्यक्ष बलबीर बांशटू ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.11 लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान […]

You May Like