T-20 World Cup: करोड़पति हो गए हिमाचल पुलिस के जवान अनिल शर्मा, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़ रुपए

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश पुलिस जवान अनिल शर्मा की लॉटरी लगी है। उन्होंने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें हिमाचल पुलिस के जवान अनिल शर्मा बिलासपुर से हैं। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच पर पैसे लगाए थे। उन्हें रैंक एक मिला है और साथ ही एक करोड़ रुपये ईनाम मिला है। जानकारी के अनुसार, अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस में बिलासपुर में हैड कांस्टेबल हैं। उन्हें नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

दरअसल, बुधवार को हुए मैच में अनिल शर्मा ने एंड्रूय बलबर्नी, लियाम लिविंगस्टोन, लोर्कन टक्कर, मार्क वुड, सैम कुरन, डेविड मलान, कर्टिस कैंफेयर को टीम में जगह दी थी। अनिल को सबसे अधिक 144 प्वाइंट लियाम लिविंगस्टोन ने दिलाए। लिविंगस्टोन मैच में 4 विकट झटके। इसके अलावा, सैम कुरान को भी 3 विकेट मिले हैं। वहीं, डेविड मलान ने भी 35 रन बनाए। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अनिल शर्मा को कुल 793 अंक मिले और वह नंबर एक रैंक पर आए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : डबल मर्डर केस में पुलिस ने जानकारी देने वाले के लिए रखा एक लाख रुपये का इनाम

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल में एक छात्रा की नृशंस हत्या में पुलिस को सुराग नहीं मिल रहा है। इसके अलावा सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में 9 साल के बच्चे का उसकी मां के साथ बेरहमी से रोंगटे खड़े करने वाली घटना में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। […]

You May Like