हिमाचल के ऊना में जमीनी विवाद को लेकर भाई ने बहन से की मारपीट

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना: जिला ऊना में थाना हरोली के तहत भदसाली में जमीनी विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सगे भाई ने बहन के ससुराल पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई है। घायल अनुराधा निवासी भदसाली को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हरोली पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस को दी शिकायत में अनुराधा ने बताया कि उसके भाई ने फोन कर जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। यही नहीं कुछ देर बात उसका भाई ससुराल पहुंच गया। इस दौरान आरोपी ने उसके हिस्से की जमीन उसके या उसके बच्चों के नाम करने की बात कही।

इनकार करने पर आरोपी ने उसपर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी देवरानी और सास के साथ कुछ अन्य लोगों ने महिला को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद उसका भाई मौके से फरार हो गया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने खबर की पुष्टि की है।


Spaka News
Next Post

बिहार जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी, राज्य में 63% ओबीसी, कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए

Spaka Newsसोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह रिपोर्ट जारी की।बिहार में सामान्य वर्ग के लोगों की आबादी 15 प्रतिशत है। पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि अनुसूचित जाति की आबादी करीब 20 फीसदी है। नीतीश कुमार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जाति आधारित जनगणना की […]

You May Like