हिमाचल : डबल मर्डर केस में पुलिस ने जानकारी देने वाले के लिए रखा एक लाख रुपये का इनाम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल में एक छात्रा की नृशंस हत्या में पुलिस को सुराग नहीं मिल रहा है। इसके अलावा सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में 9 साल के बच्चे का उसकी मां के साथ बेरहमी से रोंगटे खड़े करने वाली घटना में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने इन सनसनीखेज हत्याकांडों की सूचना देने पर एक-एक लाख के ईनाम की घोषणा की है।

16 अक्तूबर 2022 को मौसी के घर से लौट रही रामपुर काॅलेज की छात्रा की मोबाइल चार्जर से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने अनीता नेगी की हत्या के बाद उसके शव में मोबाइल चार्जर को भी छोड़ दिया था। चार्जर की तार से गला घोंटा गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से समूचे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने मौके से चार्जर की तार को कब्जे में लिया था।

ब्लाइंड मर्डर को क्रैक करने के मकसद से पुलिस ने सूचना देने वाले को एक लाख रुपए की नकद राशि देने का ऐलान किया है। पुलिस ने कहा कि अपराधी को गिरफ्तार करने में सहायक किसी भी जानकारी को पुलिस अधीक्षक मोनिका भुंटूगरू से मोबाइल नंबर 88947-28001 या कानून एवं व्यवस्था की अधीक्षक सृष्टि पांडे को मोबाइल नंबर 99075-68359 पर संपर्क किया जा सकता है।

      पुलिस ने कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। घर लौटते वक्त वो अपनी मां से फोन पर बात भी कर रही थी। अचानक ही फोन कट गया। परिवार ने सर्च शुरू की तो कुछ ही दूरी पर बेटी का शव बरामद हुआ। 16 अक्तूबर की इस वारदात में पुलिस ने युवती का मोबाइल ढूंढने की कोशिश में पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

उधर, सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में 20 -21अक्तूबर को एक ऐसी वारदात सामने आई थी, जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठा था। हत्यारों ने महज 9 साल के बच्चे पर भी रहम नहीं किया। बच्चे को भी मां के साथ गला रेत कर मौत की नींद सुला दिया गया।

      बता दें कि हत्याकांड में गिरफ्तारी न होने पर मृतक महिला उर्मिला के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस थाना सराहां में प्रदर्शन किया था। साथ ही वारदात की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी।

       पुलिस मुख्यालय ने कहा कि इस दोहरे हत्याकांड की सूचना सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा को मोबाइल नंबर 93179-21120 पर दी जा सकती है। इसके अलावा जानकारी को आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडे से भी शेयर किया जा सकता है। जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखने की बात भी कही गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा,जाने पूरा मामला ...........

Spaka Newsकुल्लू : धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल में एक पर्यटक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में कसोल के समीप बैंगलुरु के युवक की हत्या की गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव […]

You May Like