शिमला की एकमात्र सार्वजनिक लिफ्ट जहाँ से सबसे अधिक लोग माल रोड़ के लिए आते है देर रात शातिरों ने लिफ्ट की वायर काट दी जिसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। ये पहली बार हुआ है कि काेई व्यक्ति लिफ्ट के लिए लगी 15 मीटर लंबी केबल वायर काे काटकर ले गया। प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद लिफ्ट बंद हो जाती है जिसके बाद शातिरों ने इस काम को अंजाम दिया।
इससे आम लोगों और सैलानियों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि लोगों को इसके बारे में पहले से कोई जानकारी न होने के कारण लोग लिफ्ट पहुंच रहें है। लिफ्ट पहुँचने पर पता चल रहा है कि लिफ्ट बंद है जिसकी वजह से लोगों को वापिस लौटना पड़ रहा है।
लिफ्ट के सुपरवाइजर पृथ्वी चौहान ने बताया जल्द ही लिफ्ट सुचारु रूप से चलने वाली है काम चालू है लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कोशिश रहेगी जल्दी लिफ्ट चालू हो, उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है ज़ब इस तरह की हरकत हुई है इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।