मंडी जिला के कोटली तहसील के तहत आने वाले साईगलू गांव के पास आज सुबह एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 मजदूर घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। 11 घायल मजदूरों का सिविल अस्पताल कोटली में जबकि दो का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहां टावर लाईन का काम करने आए हुए हैं। आज सुबह ये मजदूर कटौला से कोटली के लिए आए हुए थे लेकिन साईट पर काम न होने के चलते वापिस जा रहे थे।
साईगलू के पास जीप का रिवर्स करते वक्त चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और खुद छलांग लगाकर जीप को लुढ़कने के लिए छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। चालक को छलांग लगाता देख तीन अन्य मजदूरों ने भी समय रहते छलांग लगा दी जबकि 13 मजदूर जीप के साथ लुढ़कते हुए खेतों में जा पहुंचे। एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सिविल हास्पिटल कोटली पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई शुरू की। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।