पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद एक अप्रैल, 2022 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी उछाल आया है. यानी चक्के के बाद अब चूल्हे को धक्का लगा है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत एक बार में ही 250 रुपये बढ़ गई है. इस उछाल के बाद 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2,253 रुपये का हो गया है.
अप्रैल का पहला ही दिन महंगाई की सुनामी लेकर आया है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद एक अप्रैल, 2022 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी उछाल आया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत एक बार में ही 250 रुपये बढ़ गई है. इस उछाल के बाद 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2,253 रुपये का हो गया है. हालांकि अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
50 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद कोलकाता में सिलेंडर 2,351 रुपये का, मुंबई में 2,205 रुपये और चेन्नई में 2,406 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट वाले ही ज्यादा करते हैं. ऐसे में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी से उनका बजट बिगड़ेगा. वहीं शादियों का सीजन आने वाला है. उसमें कैटरिंग की फीस बढ़ सकती है.
सरकार ने 1 मार्च 2022 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की वृद्धि की थी. 22 मार्च को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे, तब कमर्शियल सिलेंडर को 9 रुपये सस्ता किया गया था. ज्ञात हो कि कमर्शियल सिलेंडर नीले रंग का होता है जबकि घरेलू सिलेंडर लाल रंग में आता है.