हिमाचल : असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, कैसे करें आवेदन- जानें डिटेल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार देर शाम को लोक सेवा आयोग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 मई तक इन पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गणित विषय 35, हिंदी में 41, राजनीतिक शास्त्र में 47, सोशलॉजी में 11, कॉमर्स में 67, अर्थशास्त्र में 39, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आठ, संस्कृत में 17, म्यूजिक में 24, केमिस्ट्री में 37, म्यूजिक वोकल में 16, जूलॉजी में 22, भूगोल में 12, फिजिक्स में 40 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी।

 हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि प्रदेश में डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंस प्रोफेसर के कुल 548 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस संबंध में लोक सेवा आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

  • कुल पदः 548
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तारिखः 29 अप्रैल
  • आवेदन करने की अंतिम तारिखः 26 मई
  • माध्यमः ऑनलाइन

बता दें कि इस बार असिस्टेंस प्रोफेसर की परीक्षा में बदलाव किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा में उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट 2 घंटे का होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। जिसमें 70 प्रशन विषय के होंगे।

इसके अलावा 7 प्रश्न अंग्रेजी तथा 7 प्रश्न हिंदी विषय के होंगे। परीक्षा में 8 प्रश्न हिमाचल प्रदेश के जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से संबंधित होंगे। इसके अलावा 8 प्रश्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से संबंधित होंगे।


Spaka News
Next Post

HRTC फिर सुर्खियों में,बसों का निकल रहा दम,पहले धुआं छोड़ा फिर सड़क किनारे लटक गई, 20 लोग थे सवार

Spaka Newsबिलासपुर: हिमाचल में गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस गर्मी में जहां इंसानों परेशान है तो वहीं एचआरटीसी बसों (HRTC Buses) की हालत भी ठीक नहीं है। एचआरटीसी की बसें हांफ रही हैं और बार-बार ओवर हीट हो रही हैं। पिछले कल ही जोगिंद्रनगर […]

You May Like