सुजानपुर में नोटा को पड़े 233 वोट : राजेंद्र राणा 116 वोटों से जीत गए 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सुजानपुर : हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले से हॉट सीट बनी सुजानपुर से राजेंद्र राणा 116 वोटों से जीत गए हैं। इससे पहले पहले राउंड से राजेंद्र राणा ने लीड बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि  कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह ने 4, 6, 8वें और नौंवें राउंड में उम्मीद भरी लेकिन उन्हें लीड नहीं मिल पाई। 8वें राउंड में दोनों में लीड 500 के करीब थी जो नौवें में पहुंचते पहुंचते 116 पर आ गई। बता दें सुजानपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा को 25,288 वोट यानी 49.88% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को 23,369 मत यानी 46.09% वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 1,919 का रहा था.इस बार भाजपा ने भी कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह को बतौर प्रत्‍याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देने की रणनीत‍ि बनाई है। 

Himachal Pradesh-Sujanpur -37
Result Status
O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1RAJINDER SINGHIndian National Congress2683402683449.54
2RANJIT SINGH RANABharatiya Janata Party2671802671849.33
3GIAN CHANDBahujan Samaj Party10001000.18
4ANIL RANAAam Aadmi Party19401940.36
5RAJESH KUMARIndependent820820.15
6NOTANone of the Above23302330.43
Total 54161054161

Spaka News
Next Post

शिमला विधानसभा ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 13860 वोटों से जीते, देखे पूरा ब्यौरा

Spaka Newsशिमला:  शिमला ग्रामीण सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी के रवि कुमार मेहता से 13860 वोटो से जीत दर्ज की. Himachal Pradesh-Shimla Rural -64 Result Status O.S.N. Candidate Party […]

You May Like