एल आर बी एड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस का सात दिवसीय शिवर शुरू

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एल आर बी एड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस का सात दिवसीय शुरू हो गया है। इस शिविर की प्रभारी प्रोफेसर सुचिता ठाकुर ने सभी बच्चों को सभागार में एकत्रित कर दिशा निर्देश दिए। इस शिविर का शुभारम्भ पंचायत की प्रधान कुसुम ठाकुर और प्रधानाचार्य डॉ निशा ने दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य डॉ निशा ने सभी विद्यार्थियों को एनएसएस के बारे में जानकारी दी और बताया की एन एस एस ऐसा मंच है जिसके माध्यम से बच्चों में समाज सेवा ,परिश्रम ,परस्परिक सहयोग और आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु निलाक्ष सोहता ने एनएसएस के इतिहास एवं कॉलेज में करवाए जाने वाली गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया।
नीलक्ष ने बताया कि सात दिवसीय एनएसएस शिवर के अंतर्गत जाबली क्यार गांव की बावड़ी की सफाई, कॉलेज परिसर की सफाई ,अलग-अलग व्याख्यान जिसमें कानूनी संबंधी ,प्राथमिक चिकित्सा, योग शिक्षा, कंप्यूटर ज्ञान ,संचार कौशल और सामुदायिक सहयोगिता पर करवाए जाएंगे।
इस शिविर के आरम्भ में प्रशिक्शुओ ने विभाग में लगाए गए सभी पौधों को पानी दिया।
वहीं पर इस खेल गतिविधियां करवाई जायेंगी जिसमें बैडमिंटन ,खो-खो ,वॉलीबॉल, कबड्डी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसी कड़ी में सन्होल पंचायत की प्रधान कुसुम ठाकुर ने बताया कि एनएसएस द्वारा बच्चों में सद्भावना, अनुशासन और सहभागिता की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जो गतिविधियां पंचायत की सहायता से करवाई जानी है जिसमें गांव की खरपतवार उखाड़ना और पानी की बावड़ी की सफ़ाई
और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में प्रधानाचार्य के व्याख्यान के बाद बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी करवाई गयी। इस मौके पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु और सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।


Spaka News
Next Post

HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल शिक्षा बोर्ड आज 10.30 बजे घोषित करेगा 10वीं का परिणाम

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं के नतीजों की घोषणा करेगा।  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित करेगा। 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक हुई थीं। 2,258 परीक्षा केंद्रों पर […]

You May Like

Open

Close