जीप की तेज रफ़्तार ने एक महिला को रौंदा ; अस्पताल ले जाते हुए हुई मौत……

Avatar photo Saanvi Sharma
Spaka News

कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के नए बस अड्डे के समीप बुधवार को पैदल चल रही एक महिला बेकाबू जीप की चपेट में आ गई। जीप की चपेट में आने के बाद महिला घायल हो गई।

महिला की उपचार के लिए कुल्लू ले जाते रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग इस हादसे में बाल-बाल बचे। हादसे का सीसीटीवी में कैद वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार दोपहर बाद का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिजली बोर्ड के दफ्तर के नजदीक जीप को पार्क करने के बाद चालक बाहर उतरकर पत्थर लगाने लगा। इस बीच जीप अचानक चल पड़ी। चालक ने जीप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जीप ने रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद कुछ दूरी पर पैदल चल रही एक महिला निर्मला देवी(42) पत्नी महिंद्र सिंह, गांव नाली, डाकघर सोझा बंजार जीप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसके बाद जीप एक दुकान में घुस गई। दुकान के बाहर एक महिला और पुरुष इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। दुकान के बाहर की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी भी अस्पताल में घायल महिला के उपचार करवाने के लिए मदद की। 108 एंबुलेंस के माध्यम में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया, लेकिन महिला ने कुल्लू अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

वहीं, मृतक महिला के परिजन गहरे सदमे में हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुटी है। उन्होंने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में मेले में गए युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका..........

Spaka Newsकुल्लू : जिया इलाके के एक युवक का शव दियार रोड पर कुटीआगे में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान वेदराम (36) पुत्र इंद्र निवासी जिया कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुटीआगे इलाके में शव […]

You May Like