शिमला:-इस वर्ष अधिकमास के चलते रक्षाबंधन समेत कई व्रत-त्योहार कुछ देर से शुरू हो रहे हैं. भाई-बहनों के आपसी प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व भी थोड़ा देरी से आ रहा है. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षाबंधन बांधती हैं.इस वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया रहने के कारण रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाने को लेकर असमंज बना हुआ है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट होगी. जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 5 मिनट पर होगा. इस वर्ष 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी. भद्रा में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. ऐसे में 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है. जबकि दूसरे दिन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं.
रक्षा बंधन के दिन HRTC बसों में बहनों के लिए सुबह से शाम तक टिकट नही लगेगा. ये सुविधा 30 अगस्त को सामान्य बसों में हिमाचल के अंदर चलने वाली HRTC बसों की यात्रा में मिलेगी.