हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (Hospital IGMC) में खाने की नली में हुए कैंसर का पहली बार सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. प्रदेश के इतिहास में यह ऐसा पहला ऑपरेशन है, जहां खाने की नली में हुए कैंसर का सफलतापूर्वक उपचार (Successful Cancer Surgery) किया गया. आईजीएमसी के सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ ने इस ऑपरेशन को 24 अक्टूबर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था. जिसके बाद आज मरीज को छुट्टी भी दे दी गई. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज (Dr. Janak Raj) और सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीके वर्मा और डॉक्टर ललित ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खाने की नली से संबंधित ऑपरेशन आईजीएमसी में पहले भी होते रहे हैं लेकिन दूरबीन तकनीक से इस तरह का यह पहला ऑपरेशन किया गया है जो सफल रहा. और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गया है.
उन्होंने कहा कि पहले पेट, छाती और गले के पास चीरा लगाकर ऑपरेशन किया जाता था, लेकिन आधुनिक तकनीक के तहत अब सिर्फ गले और पेट में ही चीरा लगाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मरीज ऑपरेशन होने से पूर्व करीब 1 सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गया था. जिसके बाद एनेस्थीसिया और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने जांच करवा कर इस ऑपरेशन को अंतिम रूप दिया है.
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इस तरह के ज्यादातर मरीज नहीं आते हैं. लेकिन इस तरह का पहला मामला था जिसका सफलतापूर्वक उपचार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मरीज बिलासपुर जिले से संबंध रखता था और जिनकी उम्र 74 साल की थी. जिन्हें खाने पीने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब उपचार करने के बाद वे सामान्य स्थिति में खा-पी सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के मरीजों में शुरुआती लक्षण खाने की नली में दिक्कत आ जाती है. उसके बाद यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज इस तरह की समस्या से परेशान है तो वह अब IGMC आकर अपना इलाज करवा सकता है.